वर्षों से बेतरीन उत्पाद और कस्टमर सुविधाओ के बलबूते TATA कंपनी ने भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बना रखी है. हाल ही में लॉन्च TATA Harrier मॉडल को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. शायद इसी को देखते हुए निर्माता TATA ने इस गाड़ी पर 1 लाख 40 हजार रूपए की बंपर छूट का ऐलान किया है. हालांकि नए फेसलिफ्ट संकरण का लॉन्च भी इस छूट का एक कारण माना जा रहा है.
TATA Harrier के बेजोड़ फीचर
मॉडल | टाटा हैरियर |
निर्माता | टाटा मोटर्स |
इंजन | 2 लीटर |
बीएचपी | 170 |
टॉर्क | 350 |
टाटा मोटर्स भारतीय बाजार और लोगो की मांग के अनुरूप उत्पाद बनाने में माहिर है. आजकल के आधुनिक युग को मध्यनजर रखते हुए TATA Harrier के अंदर ढेर सारे नए फीचर्स और सुविधाओं को सम्मिलित किया गया है. तकनीकी सुविधाएं जैसी की एडजस्ट होने वाली सीट, ड्राइवर सुविधा हेतु वेंटिलेशन तकनीक, शानदार सनरूफ, मनोरंजन के लिए तकरीबन 10 इंच का टच डिस्प्ले आदि शामिल है.
इसके अतिरिक्त उच्च श्रेणी का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हर कोण में देखने के लिए कैमरा, चमड़े से बनी सीट और एंबिएंट तकनीक वाली लाइट भी उपलब्ध है. अन्य समान्य मोबाइल से चलने वाली सुविधाएं जैसे एंड्रॉयड ऑटो तथा एप्पल कार प्ले व बिना तार की चार्जिंग आदि भी है.
टाटा हैरियर फीचर की लिस्ट इस प्रकार से है
- 5 लोगो की सीटिंग क्षमता.
- कुछ संस्करणों में 4 व्हील ड्राइव.
- ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल तकनीक.
- एक्सीडेंट से बचाव हेतु एयरबैग.
उत्तम सेफ्टी फीचर्स युक्त TATA Harrier
सुरक्षा के मामले में टाटा मोटर्स जैसी बहुत चर्चित और नामी कंपनी कभी भी चूक नहीं करना चाहती. टाटा हैरियर के इस मॉडल में हमे बेहतर सुरसा मिलती है, क्योंकि निर्माता ने इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेड सिस्टम व 6 एयरबैग्स शामिल किया है. अतिरिक्त सुरसा मानक जैसे स्टेबल रखने के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल, टायरों के प्रेशर को मापने हेतु सिस्टम और पार्किंग के लिए एक अच्छा कैमरा और सेंसर भी इस वाहन में उपलब्ध है.
TATA Harrier पर आश्चर्यजनक डिस्काउंट
सामान्य तौर पर कंपनियां अनेक डिस्काउंट और बचत ऑफर की पेशकश करती रहती है. लेकिन प्रचलित टाटा हैरियर के ऊपर मिल रहा डिस्काउंट कुछ खास है. निर्माता कंपनी अलग अलग मानकों के आधार पर कुल 1 लाख 40 हजार भारतीय रूपयो की छूट दे रही है. जिसके बारे में जानकारी निम्न प्रकार से है.
- नगद राशि देने पर कुल 75 हजार की छूट मिलेगी.
- किसी अन्य कार को एक्सचेंज करने पर 50 हजार का डिस्काउंट अतिरिक्त मिलेगा.
- कॉरपोरेट ऑफर के तौर पर इसमें 15 हजार भारतीय रूपयो का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा.
टाटा हैरियर का दमदार इंजन
TATA Harrier एसयूवी को एक बेहतरीन इंजन द्वारा शक्ति प्रदान की जाती है. इंजन के बात करे तो इसमें 2 लीटर का डीजल इंजन लगाया है, जो इसे 170 बीएचपी और 350 एनएम का शानदार टॉर्क प्रदान कराता है. खबरों के माने तो निर्माता नववर्ष से इसका पेट्रोल संस्करण भी उतार सकते है. इसके अतिरिक्त ट्रांमिशन के ऊपर गौर किया जाए तो यहां दोनो प्रकार का हमे ऑटोमैटिक और मैनुअल गियर बॉक्स मिलता है. बताते चले की यह गियर बॉक्स 6 स्पीड आधारित तकनीक पर निर्मित है.
आकर्षक TATA Harrier की कीमत
लोगो के बीच बढ़ती फॉलोइंग और पागलपन के कारण टाटा हैरियर के पहले वाले संस्करण को काफी पसंद किया गया है. एक्स शोरूम के रूप में इस गाड़ी की कीमत तकरीबन 18 लाख भारतीय रूपयो से लेकर 29 लाख भारतीयों रूपयो तक आंकी जाती है. आने वाले समय में कंपनी द्वारा और भी अधिक छूट देने की आशंका है.
यह भी पढ़े: