प्रसिद्ध CFMoto कंपनी ने अपने नए उत्पाद CFMoto 125NK को इटली देश के मिलान शहर में चल रहे EICMA शो में प्रदर्शित किया. फिलहाल यह एक कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में ही विकसित हुई है. मगर इसका शानदार लुक और कांसेप्ट इसे आकर्षण का केंद्र बना रहे है. हमारे देश भारत में इसे तकरीबन 2 से 3 साल बाद लॉन्च किया जा सकता है.
बाईक CFMoto 125NK का डिजाइन
डिजाइन की बात की जाए तो इसकी डिजाइन और बनावट बहुत हद तक CFMoto NK C-22 से मेल खाती दिख रही है. लुक के मामले में इसको प्रसिद्ध NK सीरीज की हैडलैंप डिजाइन से संवारा गया है. इसकी बाइक की बड़ी पेट्रोल की टंकी और पूछे के बैकलाइट हिस्से को काफी हद तक नए रूप में ढाला गया है. इन मुख्य बदलावों को देखकर यह कहना उचित होगा की इस गाड़ी को कहीं से भी नजरंदाज नहीं किया सकता.
गाड़ी CFMoto 125NK के फीचर
निर्माता | CFMoto |
मॉडल | 125 NK |
ताकत | 13.3b bhp तथा RPM 9,250 |
टॉर्क | 12 Nm तथा RPM 8,000 |
ट्रांसमिशन | मैनुअल, 6 स्पीड |
लॉन्च तारीख | तकरीबन 2025 |
जैसा की यह गाड़ी फिलहाल पूर्ण रूप से मार्केट में उतरी नहीं है. खबरों की माने तो इस दमदार वाहन को पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लेस किया जा सकता है. बदलते डिजिटल युग को देखते हुए कंपनी इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और मैपिंग नेविगेशन प्रणाली भी प्रदान कर सकती है.
इसके अतिरिक्त निर्माता द्वारा मोबाइल फोन से कनेक्ट होने वाले फीचर्स जैसे की सर्विस इंडिकेटर, कॉल अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन, ट्रिप मीटर आदि फीचर्स भी प्रदान करने की खबरे है. वाहन निर्माता इसमें फीचर्स जैसे की सस्पेंशन (WP USD Fork), डिस्क ब्रेक, एलसीडी डिस्प्ले आदि फीचर्स को भी शामिल करने वाली है.
यह भी पढ़े: मारुति सुजुकी eVX का शानदार लुक आया सामने, बेहतरीन फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश.
CFMoto 125 NK का शानदार इंजन
अटकलों की मानी तो जाए तो खबर है कि कंपनी इसमें 124 CC लिक्विड कूलिंग वाला दमदार और उन्नत इंजन शामिल करने वाली है. यह 14.3 BPH की ताकत के साथ 8 हजार RPM तक टॉर्क क्षमता रखता है. सस्पेंशन के तौर पर इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया जायेगा.
प्रसिद्ध CFMoto 125 NK का मैनुअल सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक
बताया जा रहा हैं की इस अद्भुत गाड़ी की ब्रेकिंग प्रणाली में आगे के व्हील्स पर 4 पिस्टन कैलिपर वाले डिस्क ब्रेक दिए गए है. इसी के विपरित पीछे के पहियों में 2 पिस्टन कैलिपर्स होने की संभावना होने जा रही है. बेहतरीन हार्डवेयर और सस्पेंशन को सुचारू रखने के लिए इसमें रियर मोनो शोक तथा अपसाइड डाउन जैसे तकनीक शामिल होने जा रही है. इसकी प्रभावी सुरक्षा प्रणालियां जैसे की ABS और एसेस्टिव क्लच जैसी तकनीके इसे खरीदने हेतु बहुत शानदार विकल्प बना रही है.
बाईक CFMoto 125 NK की लॉन्च दिनांक
फिलहाल यह बाइक कंसेप्ट मॉडल के तौर पर प्रदर्शित की जा रहीं है. निर्माता कम्पनी CFMoto इसको विभिन्न पहलुओं पर जांच और परख रही है. उचित तकनीकी पहलुओं के पूरा होने और बाजार की मांग के अनुसार इसे प्रोडक्शन के लिए तैयार किया जाएगा. अटकलें है की निर्माता इसे 2025 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारने की तैयारी में है. हालांकि CFMoto 125NK बाइक भारत में 2025 तक लॉन्च हो सकती है. आधिक जानकारी के लिए आप इसकी निर्माणन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आगे क्लिक (CFMoto) पर क्लिक करे.